शोभायात्रा में हंगामा, पुलिस पर जूता फेंका, पब्लिक से झड़प, हिरासत में लिए दो युवक छुड़ाए

कानपुर l आज रामनवमी के दिन रावतपुर में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान ब्रह्मदेव चौराहे पर हंगामा हो गया। जुलूस निकाल रहे समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी नोंक-झोंक होने लगी। इस दौरान किसी ने पुलिस वालों पर जूता फेंक दिया। जिसके बाद पुलिस और पब्लिक में झड़प बढ़ गई। कुछ युवाओं से धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस ने दो युवकों को मौके से हिरासत में लिया लेकिन भीड़ ने पुलिस से धक्का मुक्की करके दोनों को छुड़ा लिया।
शनिवार रात को भी रावतपुर में साउंड सिस्टम बजाने को लेकर पुलिस से विवाद हुआ था। रात में ही पुलिस ने साउंड सिस्टम हटवा दिया था। इस कार्रवाई के विरोध में रविवार को कई रामलीला समितियों ने शोभायात्रा न निकालने ऐलान किया था। लेकिन रविवार दोपहर बाद रामलला मंदिर से जुलूस निकाला गया। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इंटेलिजेंस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। रावतपुर की मिश्रित आबादी क्षेत्रों में ड्रोन से भी निगाह रखी जा रही है।