अबू धाबी में धूमधाम से मनाई गई रामनवमी

अबू धाबी में प्रसिद्ध बीएपीएस हिंदू मंदिर में रामनवमी बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस आयोजन के जरिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा दिया गया। बीएपीएस मंदिर के मुख्य पुजारी ब्रह्मविहारी स्वामी के मुताबिक, यह उत्सव दिनभर चला, जिसमें सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक राम भजन प्रस्तुत किए गए, इसके बाद श्रीराम जन्मोत्सव आरती हुई।