भीड़ ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष का घर फूंका,तोड़फोड़ भी की

मणिपुर l वक्फ बिल संशोधन अधिनियम के समर्थन में बयान देने पर मणिपुर के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अस्कर अली के घर को रात में भीड़ ने आग लगा दी। घटना थौबल जिले के लीलोंग इलाके की है। अली ने सोशल मीडिया पर कानून का समर्थन किया था। इससे नाराज भीड़ उनके घर के बाहर जमा हुई। पहले वहां तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। घटना के बाद अली ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी और अधिनियम का विरोध जताया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।