अगर मकान टैक्स में चाहिए तीन हजार तक की छूट तो कर लें ये काम

भोपाल l यदि आपको मकान टैक्स में 3000 रु तक की छूट पानी है तो आपको घर की छत पर सोलर पैनल लगवा लेना चाहिए l सोलर पैनल की लागत पर भी आपको 30% की छूट मिलेगी l भविष्य में बिल्डिंग परमिशन लेने पर भी यह अनिवार्य हो जाएगा कि आपको छत पर सोलर पैनल लगाना है इससे बिजली उत्पादन भी होगा और अधिक उत्पादन होने पर आप बिजली बेच भी सकते हैं l यानी आम के आम और गुठलियों के दाम l