20 साल पुराने मदरसे पर चला बुलडोजर ,अवैध गतिविधियों के आरोप भी लगे

पन्ना जिले के पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक 26 पुराना पन्ना बीड़ी कॉलोनी में सरकारी जमीन पर बने मदरसे को गिराया जा रहा है। चर्चा है कि मुस्लिम समाज के कुछ लोगों की शिकायतों और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद विष्णु दत्त शर्मा की प्रतिक्रिया के बाद तहसीलदार ने कार्रवाई की। तहसीलदार ने दो दिन के भीतर मदरसा गिराने का नोटिस जारी किया था। मदरसा के सदस्यों की माने तो यह मदरसा पिछले 20 सालों से संचालित हो रहा था। पहले यह क्षेत्र ग्राम पंचायत के अधीन था और मदरसा पंचायत की इजाजत से बनाया गया था। अब यह क्षेत्र नगर पालिका के अधीन आ गया है। मदरसा सदस्यों ने कहा कि मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने मदरसे में अवैध गतिविधियों का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। उनकी मांग है कि प्रशासन को मदरसे की गतिविधियों की जांच करनी चाहिए, ताकि शिकायत की सच्चाई सामने आ सके। साथ ही शिकायतकर्ताओं की गतिविधियों की भी जांच होनी चाहिए कि इसके पीछे उनका का मकसद क्या है।