मुख्यमंत्री की बेटी पर SFIO की कार्रवाई पर माकपा ने उठाए सवाल

माकपा की केरल इकाई के सचिव एम. वी. गोविंदन ने आरोप लगाया कि ‘‘कथित भुगतान’’ के एक मामले में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी वीणा के खिलाफ गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) की कार्रवाई केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने का एक और उदाहरण है। ‘‘यह केंद्र, दक्षिणपंथी मीडिया और माकपा-विरोधी दलों की एक राजनीतिक साजिश है।’’ दूसरी तरफ भाजपा का कहना है कि एजेंसियां निष्पक्षता के साथ अपना काम कर रही हैं उन पर आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं है l