पुलिस वालों को जिंदा जलाने की थी प्लानिंग

कानपुर में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के दौरान पकड़े गए चारों युवकों के खिलाफ पुलिस कर्मियों को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश का गंभीर आरोप भी लगा है। एफआईआर में इस का उल्लेख किया है। चारों युवकों ने कुछ बड़ा करने की साजिश रची थी। उनकी मंशा खुद को ही नहीं बल्कि पुलिस कर्मियों को भी जिंदा जलाने की थी। मोहम्मद सैफ ने पुलिस कर्मियों पर भी पेट्रोल छिड़का था। वह माचिस निकाल कर आग लगा पाता, इससे पहले पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने वाले दरोगा दीपक शर्मा के मुताबिक जिस समय नमाज खत्म हुई, तब सभी लोग घर को लौटने लगे।
रेहान और सैफ ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे लोग मुजाहिद्दीन अन्जुमन कमेटी के सदस्य हैं। इसे उन लोगों ने बिल के विरोध के लिए ही बनाया है। वह चाहते थे कि मुस्लिम समाज के लोग इस बिल का विरोध करें, क्योंकि ऐसा न किया तो सरकार अलग-अलग कानून बना देगी।साथ ही, उनके अधिकारों को छीन लेगी। प्रदर्शन में मछरिया के ही रहने वाले वारिस, सरताज, इमरान, इसराइल, मोहम्मद अदनान, मोहम्मद साहिल व अन्य लोग थे। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।