बेटी ने नींद की गोली से पिता को बेहोश कर गर्दन पर चलवाई कुल्हाड़ी

पन्ना l धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रमजुपुर में रामकेश यादव की हत्या कर दी गई। सुबह रामकेश का शव खून से लतपथ हालत में चारपाई पर पड़ा मिला। शुरुआती जांच में सामने आया कि धारदार हथियार से सोते समय रामकेश की गर्दन पर वार किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। वारदात की सूचना पर एसपी सांई कृष्ण एस. थोटा मौके पर पहुंच जब पुलिस टीम ने रामकेश की हत्या की जांच शुरू की। इस दौरान मृतक रामकेश की बेटी का प्रेम प्रसंग ग्राम पंचमपुर राजू डुमार पिता आनंदी डुमार से होने की बात सामने आई। पुलिस को मामले में राजू की भूमिका संदिग्ध नजर आई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। प्रेम प्रसंग के कारण ही रामबाई और राजू ने रामकेश की हत्या की थी। राजू ने बताया कि रामकेश दोनों के प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था, इसी कारण उन्होंने उसकी हत्या कर दी। रामबाई ने पिता रामकेश को नींद की गोलियां दे दीं, जिसके बाद राजू ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर रामकेश को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। बेटी अपने ही पिता की निर्ममता से ऐसे हत्या करवाएगी कोई सोच भी नहीं सकता परंतु वर्तमान में रिश्तो के प्रति संवेदनशीलता और दृष्टिकोण में मानवता लगभग खत्म हो चुकी है l रोज ऐसे मामले देखने में आ रहे हैं जो रिश्तो को तार तार कर रहे हैंं l