पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पर हमला करने वाला गिरफ्तार

पंजाब भाजपा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला करने के आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के अमरोहा के सैदुल अमीन के रूप में हुई है। सैदुल अमीन अमरोहा नगर के कटरा बख्तावर का रहने वाला है। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो होश उड़ गए। मां और मोहल्ले के लोग सैदुल अमीन को निर्दोष बता रहे हैं। सैदुल अमीन अमरोहा नगर के मोहल्ला कटरा बख्तावर में अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहता है।
उसके पिता की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर वह अपनी मां के साथ टूटे घर में रहता है। शादीपुर में वेल्डिंग का काम करता है l