सिहोरामाल में खेत की नरवाई जलाने वाले व्यक्ति पर एफ.आई.आर दर्ज

छिंदवाडा़ जिले के विकासखंड चौरई के ग्राम सिहोरामाल निवासी श्री रघुनाथ पिता दत्तू द्वारा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा जारी नरवाई में आग जलाने संबंधी प्रतिबंधात्मक आदेश दिनांक 21 मार्च 2025 का उल्लंघन करते हुए सिहोरामाल स्थित अपने खेत में आज नरवाई में आग लगाई गई। जिससे तेज हवा के चलते आग आसपास के खेतों में भी फैल गई, इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई। प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर कार्यवाही करते हुए राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के संयुक्त अमले द्वारा श्री रघुनाथ पिता दत्तू के विरुध्द थाना चौरई में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
कृषि एवं राजस्व विभाग के संयुक्त अमले द्वारा कृषकों में लगातार नरवाई में आग न लगाने संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा इसी के साथ किसानों को कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा नरवाई प्रबंधन के उपाय भी लगातार बताए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी यदि नरवाई में आग लगाई जाती है, तो संयुक्त दल द्वारा इसी तरह कार्रवाई की जायेगी।