भिण्ड जिले के ग्राम डिडी कलां के रहने वाले कृषक श्री गंगा सिंह कुशवाह अपनी मेहनत से आज सब्जी की खेती में एक नया मुकाम हासिल कर चुके हैं। उनके द्वारा की गई मेहनत और सही तकनीक के उपयोग ने सब्जी की खेती को एक  व्यवसाय में बदल दिया है, और अब वह प्रति वर्ष 3 से 4 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं। श्री गंगा सिंह कुशवाह का कहना है कि एक हैक्टेयर भूमि पर वो सब्जियों की खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर समय में फूल गोभी, पत्ता गोभी की खेती करते हैं, फूल गोभी, पत्ता गोभी के आउट सीजन में दाम बहुत अच्छे मिलते हैं, इसके अलावा टमाटर, मूली, धनिया, पुदीना, बैगन इन सभी फसलों की खेती कर रहे हैं। मौजूदा साल गर्मी के लिए अभी हमने फूलगोभी एवं पत्ता गोभी की खेती कर रखी है।
श्री गंगा सिंह कुशवाह कहते हैं कि उद्यानिकी विभाग द्वारा यंत्रीकरण (राज्य) योजना अंतर्गत पॉवर वीडर यंत्र पर 50 हजार रूपये का अनुदान व संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार पर 10 हजार रूपये का अनुदान प्रदान किया गया है। साथ ही मुझे उद्यानिकी विभाग से समय समय पर तकनीकि मार्गदर्शन मिलता रहता है। कम जमीन पर ही सब्जी की खेती करते हैं लेकिन उसी से मुनाफा कमा लेते हैं। उनकी सब्जियां बाजार में हाथों हाथ बिक जाती हैं जिससे उन्हें बिक्री में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।