अलीराजपुर । कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने कट्ठीवाड़ा जनपद के ग्राम अकोला में 22 लाख 67 हजार रुपये से निर्मित होने वाले अमृत सरोवर का भूमि पूजन किया । 

इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा , इस अभियान के तहत आज आपके ग्राम अकोला में अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है । पूरे जिले में लगभग 18 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे । इस अभियान के दौरान 840 खेत तालाब का निर्माण , प्राचीन कुएं बावड़ी जलाशयों का पुनरुद्धार किया जाएगा जिससे हमारे क्षेत्र में पानी का जलस्तर और अधिक बढेगा साथ ही भविष्य में जिलेवासियों को पानी से संबंधित समस्या नहीं रहेगी । खेती के लिए भी पर्याप्त पानी की व्यवस्था बनी रहेगी ।  

उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मप्र सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा धरती आबा योजना के तहत कार्य किये जा रहे है , इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के जनजातीय परिवारों एवं ग्रामीण जन के लिए समान अवसरों का सृजन, सामाजिक-आर्थिक स्तर का विकास, बुनियादी ढांचे के सुधार और स्वास्थ्य, शिक्षा व आजीविका के क्षेत्र में ठोस प्रगति करना है । आप लोग अपने ग्राम की कार्ययोजना तैयार कर धरती आबा योजना के तहत ग्राम का विकास करें । इस दौरान उन्होंने मिशन डी 3 का पालन करने का आग्रह किया साथ ही कहा कि इस नियम के तहत कई ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंच रहा है । मिशन डी 3 से हमार शादी समारोह आदि कार्यक्रमों के खर्चों में कटौती हुई है । शादी समारोह के उपयोग में होने वाली इस अतिरिक्त व्यय की राशि का सदुपयोग करें ।  

इस दौरान कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर , मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रखर सिंह , जनप्रतिनिधि श्री गिरिराज मोदी , श्री रिंकेश तंवर , सहित संबंधित विभाग प्रमुख के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।