बड़नगर - उज्जैन रोड टोल टैक्स (खरसोदखुर्द) पर महिलाओं, बच्चों व पूरे परिवार के साथ टोल कर्मियों द्वारा जमकर मारपीट करना बेहद चिंताजनक है।  बड़नगर, खरसोदखुर्द टोल टैक्स पर हुई इस घटना से सार्वजनिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं ..?  यह घटना आष्टा निवासी कपिल चौधरी और मुकेश चौधरी के परिवार के साथ हुई है। पूरी घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। बच्चों और महिलाओं के उपस्थिति से इस तरह की घटना होने पर व्यक्ति वैसे ही निर्बल हो जाता है। टोल कर्मियों को इस घटना को अंजाम नहीं देना था! जिन व्यक्तियों ने भी यह कृत्य किया है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए l  सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो रहे हैं पुलिस को चाहिए कि इंन टोल कर्मियों की सार्वजनिक रूप से जमकर धुनाई करके इनका जुलूस निकाला जाए ताकि कभी यह किसी परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ इस तरह से मारपीट करने की हिम्मत ना कर पाए l