भोपाल l पुलिस कमिश्नर कार्यालय परिसर में रेप के केस में समझौता कराने का झांसा देकर 10 लाख की वसूली करने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार 

- टीटी नगर पुलिस ने मुख्य आरोपी जितेन्द्र धाकड़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया
 
- गिरोह में शामिल सचिन पटेल और बजरंगी की सरगर्मी से तलाश

- जितेन्द्र धाकड़ ने कबूली वसूली, बोला-सब ने अपना-अपना हिस्सा लेकर अय्याशी में उड़ा दिया पैसा

- पुलिस ने जितेन्द्र को रैपिडो ऐप की बुकिंग को ट्रैक कर दबोचा, गोविंदपुरा से बागसेवनिया जाने के लिए बुक की थी बाइक   

-गर्लफ्रेंड से बुक कराई थी बाइक, पुलिस के राडार पर था युवती का नंबर