NFL में इमरजेंसी मेजरमेंट सिस्टम को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

गुना l
एनएफएल में आपदा प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की समीक्षा हेतु कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी की अध्यक्षता में एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनएफएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ जिले के अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सीएमओ सुश्री मंजूषा खत्री, एसडीएम श्री विकास आनंद, तथा एनएफएल के सीजीएम श्री विनय कुमार गुप्ता शामिल हुए।
बैठक की शुरुआत एनएफएल के अधिकारियों और कर्मचारियों के परिचय से हुई, जिसके पश्चात एनएफएल प्रबंधन द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। यह दोनों अधिकारियों की एनएफएल प्लांट की प्रथम औपचारिक बैठक थी। एनएफएल की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी एक विस्तृत पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई, जिसमें प्लांट की संरचना, कार्यपद्धति एवं देशभर में स्थापित अन्य इकाइयों की भी जानकारी साझा की गई।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री कन्याल ने प्लांट में स्थापित फायर सिस्टम, वॉटर टैंक की क्षमता एवं मल्टीपल फायर की स्थिति में अपनाई जाने वाली रणनीतियों की जानकारी ली। मॉक ड्रिल के निष्पादन एवं परिणामों की भी समीक्षा की गई।एनएफएल के फायर एंड सेफ्टी मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि पूरा प्लांट पूर्णतः स्वचालित है, जिसमें किसी भी आपात स्थिति जैसे गैस लीक या तकनीकी खराबी की स्थिति में संयंत्र स्वतः बंद हो जाता है। गैस लीक की स्थिति में फोम का प्रयोग किया जाता है प्लांट परिसर में हवा की दिशा बताने वाले इंडिकेटर भी स्थापित हैं, जिससे त्वरित निर्णय लेने में सुविधा होती है।
कलेक्टर द्वारा नाइट आउट की प्रक्रिया एवं इसमें लगने वाले समय की जानकारी भी ली गई। बैठक के अंत में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने एनएफएल प्रबंधन को आपदा प्रबंधन एवं सेफ्टी मेजरमेंट को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए तथा अधिकारियों को सतत् समन्वय एवं तैयारियों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।