बंद हो चुके पुराने 500 और 1000 रु के नोटो से भरी दो बोरी पकडा़ई

मुरादाबाद जिले के डोलिया थाने के अंतर्गत सुबह करीब तीन बजे होंसपुरा की पुलिया और हमारा पेट्रोल पंप के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोका। तलाशी में कार की डिग्गी से दो बोरियों में बंद 500 और 1000 के कुल 22,017 नोट बरामद हुए हैं जिनकी कीमत एक करोड़ 49 लाख 99 हजार रुपये है। मौके से पुलिस ने मोहम्मद यासीन और मोहम्मद रियाज पुत्र रफीक अहमद और विक्की गौतम को गिरफ्तार किया है।
फैसल , सत्तारऔर यूसुफ मौके से फरार हो गए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पुराने नोटों को कम कीमत पर नई करेंसी से बदलवाने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे। आरोपियों का यह भी दावा है कि कुछ बैंककर्मियों से उनकी सेटिंग थी, जिसके सहारे यह काम करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।