यूपी का गाजीपुर जहां यूपी पुलिस ने कल देर रात सोनम रघुवंशी को काशी ढाबा से गिरफ्तार किया था  l ढाबा के मालिक साहिल यादव ने कहा, "सोनम रात करीब 1 बजे यहां आई थी। वह अपने परिवार के सदस्यों को कॉल करने के लिए मेरा फोन मांगी थीं, और मैंने उसे फोन दे दिया। जब उसने अपने परिवार को फोन किया तो वह रोने लगी। फिर मैंने उनके परिवार से बात किया। उन्हें सोनम के स्थान के बारे में जानकारी दी। वह मानसिक रूप से ठीक नहीं थी। कुछ समय बाद, उसके भाई ने मुझे फोन किया और स्थानीय पुलिस को सूचित करने के लिए कहा।फिर पुलिस यहां पहुंची और रात करीब 2:30 बजे उसे ले गई। सोनम अकेली थी।