क्या राजा की हत्या के बाद सोनम ट्रेन से इंदौर आई थी और एक दिन रुककर वह गाजीपुर चली गई

इंदौर। राजा रघुवंशी के मामले में एक और नया खुलासा हुआ है चर्चा तो यहां तक है कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम गुवाहाटी से ट्रेन के जरिए इंदौर आई थी , जहां वह प्रेमी राज कुशवाह से मिली और वह एक दिन इंदौर में ही रही, उसके रुकने की व्यवस्था राज कुशवाह ने ही की थी l इसके बाद एक ड्राइवर ने सोनम को उत्तर प्रदेश छोड़ा। माना जा रहा है कि 25 मई के बाद से ही सोनम गाजीपुर में ही छिपकर रह रही थी। पुलिस जांच में सारे खुलासे होंगे l
इस दौरान वो लगातार राज समेत अन्य आरोपियों से संपर्क में थी, 3 और 4 जून को पुलिस को सोनम की संलिप्तता का पता चल गया था। इधर, पुलिस ने इंदौर में राज कुशवाह को उठा लिया l इसके बाद सोनम भी टूट गई और फिर सोनम ने भाई को फोन कर गाजीपुर के एक ढाबे पर सरेंडर कर दिया।