आखिर 17 दिनों तक कहां - कहां छिपती रही सोनम रघुवंशी

इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड में जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करने के बाद फरार सोनम ने कहां कहां शरण ली थी और इसमें किस-किस ने उसकी मदद की। सोनम ने ट्रेन में चढ़ने से पहले गुवाहाटी पहुंचने के लिए एक स्थानीय टैक्सी किराए पर ली थी। उसके साथी भी गुवाहाटी स्टेशन तक एक पर्यटक टैक्सी से आए थे। जहां से वे इंदौर के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। सोनम रघुवंशी ने मावकडोक से एक स्थानीय टैक्सी ली और फिर गुवाहाटी से एक स्थानीय ट्रेन में सवार हो गई। वह इंदौर के रास्ते में ट्रेनें बदलती रही।