विदिशा कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने शमशाबाद के डबल लॉक मार्कफेड वेयर हाउस में भंडारित खाद के स्टाक व पंजियो का निरीक्षण किया। विशेष कर उन्होंने शासकीय विक्रय व भंडारित स्टाक पर लगाई जाने वाली सील (मोहर) के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं।

    कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले के सभी शासकीय विक्रय व भंडारित स्टाक पर लगाईं जाने वाली सील मोहर शासकीय केंद्र से विक्रीत मार्कफेड विदिशा उल्लेखित सील हरेक खाद बोरी पर लगाया जाना अनिवार्य किया गया है। उक्त कार्य की जांच परख भी की गई है।

   कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने इसके साथ ही शमशाबाद में निजी खाद बीजकीटनाशक विक्रेता राधारानी ट्रेडर्स में अचानक पहुंच कर जानकारी प्राप्त की और स्टाक का निरीक्षण किया। उन्होंने राधारानी ट्रेडर्स में भंडारित स्टाक की गिनती कर मिलान रिपोर्ट देने हेतु ्थानीय एसडीएम को अधिकृत किया।

 

खाद स्टाक में कम मिला

 

                कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने आज नसरतगढ (शमशाबाद) में संचालित निजी खाद विक्रेता राधा रानी ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण किया। दुकान और गोदाम में भंडारित खाद स्टाक की प्राप्ति और विक्रय रिकार्ड की जांच करने हेतु अधिकृत तहसीलदार व डीपीसी के द्वारा तैयार कराया गया पंचनामा कि जानकारी देते हुए एसडीएम श्री अजय प्रताप सिंह पटेल ने बताया कि नसरतगढ (शमशाबाद) में  संचालित रानी ट्रेडर्स में संधारित रिकॉर्ड के अनुसार वितरण रजिस्टर अनुसार 54 बोरी डीएपी अतिरिक्त एवं 202 बोरी यूरिया कम होना पायी गई जिसके संबंध में कोई दस्तावेजवितरण पंजी उपलब्ध नही करायी गई। उक्त आश्य का प्रतिवेदन  प्रेषित किया गया है।

 

शासकीय डबल लॉक का निरीक्षण

 

                कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने नसरतगढ़ शमशाबाद में शासकीय मार्कफेड वेयरहाउस में भंडारित खाद के स्टाक व पंजियो का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के सभी शासकीय विक्रय व भंडारित स्टाक पर लगाईं जाने वाली सील मोहर शासकीय केंद्र से  विक्रीत मार्कफेड विदिशा   उल्लेखित सील हरेक खाद बोरी पर लगाया जाना अनिवार्य किया गया है। उक्त कार्य की जांच परख भी की है।

 

                कलेक्टर श्री गुप्ता ने डबल लॉक के वेयरहाउस में भंडारित खाद स्टाक की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध  कराने के निर्देश स्थानीय एसडीएम श्री अजय प्रताप सिंह पटेल को दिए थे। एसडीएम श्री पटेल ने समुचित जांच पड़ताल कार्यो को पूरा करने के उपरांत प्रेषित रिपोर्ट के अनुसार शासकीय मार्कफेड वेयरहाउस में 80 बोरी एसएसपी कम पायी गई जिनका कोई रिकार्ड नही पाया गया। जांच के दौरान मौके पर उपस्थित किसान भीम सिंह मैना निवासी ग्राम सारसी के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 2 बोरी एनपीके की खरीदी गई जिन पर एमआरपी 1470 रू अंकित थाकिन्तु रसीद 2 बोरी एनपीके की 3440 रू की दी गई है। उक्त संबंध में ऑपरेटर द्वारा बताया गया कि बोरियों पर एमआरपी रेट पुराना अंकित था। उपलब्ध बोरिया पर एमआरपी रेट 1470 रू. अंकित है उक्त दर के अनुसार कुल कीमत 2940 रू लिया जाना था।

                अमानक वस्तु ट्राइकोडर्मा (वॉयोफर्टीलायजर) 500 ग्राम 7079, पैकेट पाये गये जो कि एक्सपायरी डेट के रखे हुये पाये गये जिनको समय पर नष्ट नही किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि 80 बोरी एसएसपी कम पायी गई एवं एनपीके की विकय एमआरपी दर से अधिक मूल्य पर किया जाना प्रमाणित होना पाया गया।