प्रभारी मंत्री डॉ. गौतम टेटवाल का हुआ बड़वानी में आगमन

बड़वानी /कौशल विकास रोजगार मंत्री एवं बड़वानी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गौतम टेटवाल ने बुधवार की शाम 6 बजे ग्राम तलून पहुंचकर कार्यक्रम स्थल, प्रदर्शनी स्थल की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री जी ने क्षेत्र वासियों से यह अपील की है कि महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामय उपस्थिति में विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर 19 जून को प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा अतः वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाये।