कृषि विभाग के दल ने निरीक्षण कर खाद बीज के नमूने लिये

हरदा / कृषि विभाग के दल ने गुरूवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद व बीज के नमूने लिये। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी कृषि, अनुभाग हरदा सुश्री रचना पटेल, प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमति संगीता डावर, श्री जितेंद्र मंडलोई एवं सहायक तकनीकी अधिकारी श्री अनिल मलगाया ने आदित्य एग्रो एंटरप्राइजेस तथा हरिधन सीडस एवं एग्रो सर्विसेस का निरीक्षण कर बीज एवं खाद के सैंपल्स लिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित डीलर्स के विरुद्ध कृषि आदान में प्रावधानित एक्ट के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की गई।