राजगढ़ कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले की कृषि उपज मंडियों में लायसेंस प्राप्‍त व्‍यापारियों एवं व्‍यापारियों द्वारा अन्‍य व्‍यक्तियों को लायसेंस अंतरण का सर्वेक्षण कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

      शनिवार को आयोजित कृषि उपज मंडी सचिवों की बैठक में उन्‍होंने मंडियो को जमीन आवंटन की स्थिति समीक्षा की। बैठक में एमपी फार्म गेट’  एप पर किसानों की पंजीयन की स्थिति की भी समीक्षा की गई। बैठक में मंडी से बाहर निय‍म विरूद्ध खरीदी करने वालों के विरूद्ध प्रकरण बनाने के निर्देश दिए गए। उन्‍होंने कहा कि इसके लिए मंडियों के बाहर भी समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। इस दौरान मंडियों से संबंधित सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।