विदिशा l धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत बासौदा विकासखण्ड की ककरावदा में रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया था उक्त शिविर में अनेक हितग्राहियो को मौके पर लाभांवित किया गया है जिसमें कुंभकरण भी शामिल है।

                लाभांवित होने वाले हितग्राही श्री कुंभकरण आत्मज श्री कल्लू आदिवासी ने शिविर में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और आयुष्मान कार्ड बनवाने के कार्य पूर्ण कराने पर मौके पर आयुष्मान कार्ड बनने की पावती रसीद आवेदक को प्रदाय की गई है। इस दौरान हितग्राही श्री कुंभकरण को आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले इलाज की सुविधा से भी अवगत कराया गया है। लाभांवित होने वाले हितग्राही श्री कुंभकरण ने बताया कि शासन की अनेक योजना जैसे राशनबच्चो को स्कूल में काॅपी किताबो के साथ-साथ ड्रेस मिली है। उन्होंने मजदूरी के लिए बने श्रम कार्ड से होने वाले फायदो को भी जाना है।