सीहोर l केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा खेती को उन्नत बनाने एवं किसानों के कल्याण और समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। ड्रिप मल्चिंग योजना भी उन्ही योजनाओं में से एक है। ड्रिप मल्चिंग योजना की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य किसानों को ड्रिप सिंचाई और मल्चिंग तकनीक से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना और ड्रिप मल्चिंग जैसी उन्नत तकनीकों से जोड़कर जल संरक्षण, मिट्टी की गुणवत्ता तथा उत्पादन में वृद्धि को सुनिश्चित करना है। इस योजना में किसानों को सरकार द्वारा ड्रिप मल्चिंग तकनीक से खेती करने के लिए अनुदान दिया जाता है।

 

      ड्रिप मल्चिंग तकनीक में मिट्टी को प्लास्टिक से ढ़क दिया जाता है और पौधों की बूंद-बूंद से सिंचाई होती है। इस तकनीक से पानी की 50 से 60 प्रतिशत तक बचत होती है। उत्पादन में लगभग दोगुनी वृद्धि होती है और बेहतर गुणवत्ता वाली फसल का उत्पादन होता है। सीहोर जिले के ग्राम कोठरी निवासी किसान श्री प्रमोद कासनिया भी उन्हीं किसानों में से एक है जिन्हें इस योजना का लाभ मिला है।

 

      किसान श्री प्रमोद ने बताया कि पहले वे पारंपरिक विधियों से खेती करते थे, जिसमें अधिक पानी और ज्यादा मेहनत लगती थी तथा उत्पादन भी कम होता था। लेकिन जब उन्हें सरकार की "ड्रिप मल्चिंग योजना" की जानकारी मिली, तो उन्होंने बिना देरी किए आवेदन किया और इसका लाभ लिया। योजना का लाभ मिलने के बाद किसान प्रमोद कासनिया ने ड्रिप मल्चिंग तकनीक से तरबूज की खेती की उन्हें अपेक्षा से अधिक उत्पादन प्राप्त हुआ। इसके साथ ही इस तकनीक के कारण खरपतवारी की समस्या भी खत्म हो गई। वर्तमान में किसान श्री प्रमोद कासनिया इस तकनीक से मिर्च और बैंगन की खेती कर रहे हैं और कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर रहे हैं।

 

      किसान प्रमोद कहते हैं कि ड्रिप मल्चिंग योजना ने मेरी खेती को एक नई दिशा दी है। पहले जहां मेहनत ज्यादा और मुनाफा कम था, अब वही खेत मुझे दोगुनी आमदनी दे रहे हैं। किसान श्री प्रमोद कासनिया आज क्षेत्र के उन सफल किसानों में गिने जाते हैं, जिन्होंने ड्रिप मल्चिंग योजना का लाभ लेकर अपने खेतों को उत्पादन और आय का केंद्र बना दिया है। किसान श्री प्रमोद की सफलता यह साबित करती है कि सरकारी योजनाएं तभी सार्थक होती हैं जब किसान जागरूक होकर उनका लाभ उठाएं। ड्रिप मल्चिंग योजना न केवल जल और उर्वरक की बचत करती है, बल्कि छोटे किसानों के लिए आर्थिक रूप से मजबूत भविष्य की राह भी खोलती है।