PHE मंत्री संपत्तिया उइके मामले में होगी ENC के खिलाफ बडी़ कार्रवाई

भोपाल l पीएचई मंत्री संपतिया उइके के खिलाफ जांच आदेश को लेकर केबिनेट में कई मंत्रियों ने आपत्ति जताई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए और सवाल उठाया कि कोई अधीनस्थ अधिकारी मंत्री के खिलाफ जांच का आदेश कैसे दे सकता है..? अब इस मामले में ENC के खिलाफ बडी़ कार्रवाई हो सकती है। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा है कि इस प्रक्रिया में शामिल जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। PHE विभाग के ENC संजय अंधवान को इस पूरे घटनाक्रम को लेकर विभागीय प्रमुख सचिव पी. नरहरि ने अनुशासनहीनता के लिए नोटिस जारी किया है। बताया गया कि ENC ने बिना उच्चस्तरीय निर्देश के जांच कैसे बैठा दी थी...? जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। ENC ने जांच के आदेश पर सवाल उठने के बाद कार्यपालन यंत्री मनोज अवस्थी को कारण बताओ नोटिस थमा कर अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की है ।
ENC द्वारा जारी जांच आदेश में जल जीवन मिशन के 30 हजार करोड़ रुपये के खर्च, मंडला जिले के इंजीनियर की संपत्तियों और प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स से रिपोर्ट की मांग भी शामिल थी। जैसे ही यह आदेश सार्वजनिक हुआ, विभाग ने तत्काल पलटी मारते हुए आनन फानन में प्रेस नोट जारी किया। इसमें कहा गया कि मंत्री पर लगाए गए सभी आरोप तथ्यहीन और मनगढ़ंत हैं तथा शिकायतकर्ता ने कोई ठोस सबूत नहीं दिया।