इंदौर l सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी अब अपनी बहन से मिलने के लिए शिलांग जाएगा। उसका कहना है कि पुलिस की जांच में सोनम ,राजा हत्याकांड की आरोपी है, लेकिन मैं उससे जाकर मिलूंगा और सचाई जानकर आऊंगा। बहन यदि गलत है तो उसे सजा होगी और यदि वह हत्याकांड में शामिल नहीं है तो फिर उसके साथ खड़ा रहूंगा। गोविंद ने कहा कि गाजीपुर में सोनम से उसकी दो-तीन मिनिट मुलाकात हो पाई थी। तब उससे ठीक से बात नहीं हो पाई थी। अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि सोनम ने हत्या की है। मैंने पहले ही कहा है कि मैं राजा रघुवंशी परिवार के आज भी हूं और कल भी रहूंगा, लेकिन मुझे हत्याकांड का सच जानना है।