CM सचिवालय में बडा़ उलटफेर राजौरा की जगह आए मंडलोई

भोपाल l आज बड़े स्तर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं। सी एम सचिवालय भी इससे अछूता नहीं रहा , CM सचिवालय में एसीएस राजेश राजौरा की जगह अब आईएएस नीरज मंडलोई अपर मुख्य सचिव होंगे। पिछले कुछ दिनों से चौथी और पांचवी माला के बीच पटरी न बैठने की खबरें भी जोरो से आ रही थी और प्रशासनिक गलियारों में यही चर्चा थी की सीएम सचिवालय से राजेश राजौरा को हटाया जा सकता है और हुआ भी वही है l
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव होंगे संजय दुबे...
राखी सहाय बनीं MPPSC की सचिव...
संजय कुमार शुक्ल एसीएस, सामान्य प्रशासन होंगे ....
डीपी आहूजा प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग बने ...
एम. सेलवेन्द्रन सचिव, कार्मिक, सामान्य प्रशासन होंगे...
निशांत वरवड़े- सचिव, कृषि विभाग...
प्रबल सिपाहा- आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग...