सीधी l उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने जानकारी देकर बताया है कि सीधी जिले में कृषि अधोसंरचना में सुधार के क्रम को प्रोत्साहन एवं वित्तीय सहायता देने के उद्देश्य से एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड एआईएफ योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के द्वारा कृषक, कृषि से जुड़े उद्यमी, एफ.पी.ओ., स्टार्टअप स्वयं सहायता समूह, पैक्स इत्यादि कृषि अधोसंरचना निर्माण हेतु बैंक से ऋण लेना चाहते हैं उन्हें 2 करोड़ रूपये की सीमा तक ऋण पर 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज छूट 7 वर्ष की अवधि के लिये उपलब्ध है। यह वित्तीय सहायता कोल्ड स्टोरेज एवं कोल्ड चेन, वेयर हाउस, सायलोस पैक हाउस, विश्लेषण या जांच इकाई, ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग यूनिट, लाजिस्टिक सुविधा, ई-मार्केटिंग, राईपनिंग चेम्बर, जैव उत्प्रेरक उत्पादन इकाई के निर्माण, स्मार्ट एवं प्रिसीमन फार्मिग इत्यादि के लिये प्रदान की जा रही है। भारत सरकार द्वारा प्राथमिक प्रसंस्करण यूनिट एवं बम्बू (बांस) सेक्टर प्रोजेक्ट्स को भी इस योजना में सम्मिलित किया गया है।

उप संचालक कृषि द्वारा सभी इच्छुक एवं पात्र कृषकों एवं व्यक्तियों से अपील की गई है कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें। इसके लिए किसान भाई व इच्छुक व्यक्ति आवश्यकतानुसार चार्टर्ड एकाउन्टेंट सीए के सहयोग से अपना प्रकरण तैयार कराकर एआईएफ के पोर्टल पर अपलोड कराये, ताकि योजना का लाभ प्राप्त हो सके।