उमरिया । कृषि विज्ञान केंद्र उमरिया की वैज्ञानिक परामर्शदात्री समिति की बैठक कृषि विज्ञान केंद्र उमरिया में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के संचालक,विस्तार सेवाएं डॉ. दिनकर प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र की रबी वर्ष 2022-23 की प्रगति एवं खरीफ वर्ष 2023- 24 की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. के.पी.तिवारी के द्वारा केंद्र की संचालित गतिविधियों को विस्तार से बताया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे, संचालक, विस्तार सेवाएं डॉ. दिनकर प्रसाद शर्मा द्वारा जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए हरी खाद का कृषकों के द्वारा उपयोग,उद्यानिकी में मसाला फसलों की खेती, धनिया, आम एवं जामुन की उन्नत किस्में एवं एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत चयनित महुआ के ग्राफ्टिंग से तैयार पौधों के रोपण के साथ-साथ बकरी की सिरोही नस्ल एवं मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित किया। वैज्ञानिक परामर्श दात्री समिति के सदस्यों द्वारा धान की सुगंधित किस्मों के बीज उपलब्ध कराने, कोदो, कुटकी, एजोला पर प्रशिक्षण देने के साथ-साथ पशअ हेतु उपयुक्त हे तथा साइलेज पर तकनीकी प्रशिक्षण देने आदि विषयों पर सुझाव दिए गए। बैठक में कृषि एवं कृषि से संबंधित समस्त विभाग कृषि, आत्मा, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, कृषि अभियांत्रिकी के जिला प्रमुख के साथ-साथ एनजीओ व कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधि तथा जिले के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।