कृषि एवं कृषि सहसंबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न
उर्वरकों का जिले मे पर्याप्त भंडारण, किसान भाई आवष्यकता अनुसार शीघ्रता से उठाव करे- उप संचालक कृषि।
संतुलित उर्वरक एनपीके का उपयोग करे किसान- कृषि वैज्ञानिक
समितियों से उर्वरको का तत्काल उठाव कराये - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाडा छिंदवाड़ा l आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाडा श्री पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में कृषि एवं कृषि सहसंबंध विभागो के साथ उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता से अवगत कराया गया। 62035 मे.टन. यूरिया, 7798 मे.टन डीएपी, 13173 मे.टन सिंगल सुपर फास्फेट, 4191 मे.टन पोटाष एवं 7298 मे.टन एनपीके उर्वरक उपलब्ध है। कलेक्टर महोदय के निर्देषानुसार किसानों को एनपीके उर्वरक जिसमे तीनो तत्वों नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाष की उपलब्धता है के उठाव हेतु प्रेरित किया जा रहा है। वैज्ञानिक अनुषंसा के आधार पर अधिकतम 3 बैग यूरिया प्रति एकड़ उपयोग किये जाने की बात कृषि वैज्ञानिकों द्वारा की गई। इसका व्यापक प्रचार प्रसार मैदानी स्तर पर किये जाने के निर्देष दिये गये।
चना, मसूर एवं सरसो के उपार्जन के संदर्भ में दिनांक 08.05.2024 तक 1361 किसानों से 4244.55 मे.टन चना, मसूर एवं सरसो उपार्जित किये जाने की जानकारी दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाडा द्वारा भुगतान की विस्तृत समीक्षा की गई, जिस पर जिला विपणन अधिकारी को शतप्रतिषत भुगतान कराये जाने हेतु निर्देषित किया गया। बैठक में नाडेप टांको के तकनीकी रूप से भरवाने के संबंध में समस्त अनुविभागीय कृषि अधिकारियों को जनपद से प्राप्त सूची अनुसार शतप्रतिषत नाडेप हेतु संपर्क करने एवं तकनीकी रूप से भरवाने के निर्देष दिये गये।
एमपी किसान पोर्टल पर पंजीयन के संबंध में किसानों को हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ प्राप्त करने हेतु अनिवार्यतः पोर्टल पर पंजीयन कराये जाने की जानकारी मैदानी अमले द्वारा दी जाये, इस हेतु अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को प्रगति लाने हेतु निर्देषित किया गया। किसान भाईयों से अपील है कि जिन किसान भाईयों को कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेना है, वह एमपी किसान एप / पोर्टल पर स्वयं पंजीयन कर लाभ प्राप्त करेगे। अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों से संपर्क करे।
जिले मे प्रथम न्यूमेटिक प्लांटर से मक्के की बुआई चौरई विकासखंड मे की गई है, इस आधुनिक कृषि यंत्र के माध्यम से कतार से कतार अंतर रखने के साथ बीज से बीज का भी निर्धारित अंतर रख के बीज की उपयोगिता को बढाया जा सकता हैं। अधिक से अधिक किसानों के बीच में प्रचारित करने के निर्देष दिये गये एवं प्रत्येक अनुविभागीय कृषि अधिकारी को 5-5 प्रदर्षन आयोजित कराने के निर्देष दिये गये।
उप संचालक पषुपालन विभाग छिंदवाडा को अधिक से अधिक दुग्ध समितियॉ गठित करने एवं बकरी पालन, मुर्गीपालन, चरी इकाई निर्माण के प्रकरण प्रयास करके बैंक से स्वीकृत कराने हेतु निर्देषित किया गया।
उप संचालक उद्यान विभाग को नवाचार अंतर्गत लौंग, इलायची, काली मिर्च एवं जायफल की खेती हेतु चयनित किसानों को प्रषिक्षित करने एवं कार्ययोजना बनाकर क्रियांवयन हेतु निर्देषित किया गया।
महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिंदवाडा को निर्देषित किया गया कि समितियों मे भंडारित उर्वरको का प्रयास करके अधिक से अधिक अग्रिम उठाव कराये जिससे सीजन में किसानों को उर्वरक के लिए परेषान नही होना पडे। साथ ही ऋण वसूली हेतु निर्देषित किया गया।