भोपाल l एमपी एग्रो यूनियन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन कृषि मंत्री एदलसिंह कंसाना ने किया। इस अवसर पर एग्रो यूनियन के अध्यक्ष चंद्रशेखर परसाई, जेपीएस परमार, ममता संतानी, घनश्याम मीणा एवं दीक्षांत सिसोदिया उपस्थित थे।