AIF योजना तथा mpfarmget एप का एक दिवसीय जिला स्तिरीय कार्यशाला का आयोजन

दमोह l प्रदेश में भारत सरकार की योजना कृषि अवसंरचना निधि (AIF) की विशेषताओं तथा एमपी फार्मगेट एप का प्रचार-प्रसार करने कृषकों, व्यापारियों, उद्यमियों, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इन योजनाओं की मुख्य विशेषताएँ जैसे फसलोपरांत प्रबंधन एवं सामुदायिक खेती संबंधित परियोजना की जानकारी मंडी बोर्ड भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र सागर रोड दमोह में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में दमोह जिले की अपर कलेक्टर मीना मसराम विशेष रूप से उपस्थित रही।
अपर कलेक्टर दमोह द्वारा AIF योजना की प्रशंसा करते हुए इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने कहा देश में कृषि अवसंरचना सुधार के क्रम में वित्तीय सहायता देने के उददेश्य से कृषि अवसंरचना निधि (AIF) योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 01 लाख करोड़ रूपये का भारत सरकार द्वारा कोष सृजित किया गया है। योजना में बैंकों से ऋण लेने पर राशि रूपये 2 करोड़ तक योजना स्वीकृत होने पर 3 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज की छूट हितग्राही को उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि दमोह जिले के जैविक एवं प्राकृतिक खेती उत्पादन करने वाले कृषको की उपज की बिक्री हेतु जैविक/प्राकृतिक खेती उत्पाद हाट बाजार प्रत्येक रविवार प्रात: 10 बजे शाम 4 बजे तक जटाशंकर के पास लगाया जा रहा हैं। कृषक बंधु अधिक से अधिक जैविक खेती कर अपने उत्पादों को हाट बाजार में विक्रय कर सकते है। तथा रासायनिक खेती से मृदा एवं पर्यावरण पर होने वाले प्रतिकूत प्रभावों को भी जैविक एवं प्राकृतिक खेती करके कम किया जा सकता हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सहायक संचालक कृषि जे.एल.प्रजापति द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में चर्चा की। तत्पश्चात संयुक्तर संचालक मण्डी बोर्ड सागर संभाग सागर एस .के. कुमरे द्वारा फार्म गेट एप एवं AIF के बारे में बताया गया एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यशाला में राज्य नोडल अधिकारी ए.आई.एफ. गोविन्द प्रसार शर्मा द्वारा AIF पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से AIF योजना पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त योजना के तहत वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज, राइपनिंग चेंबर, प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट, दाल मिल, फ्लोर मिल, आटा मिल, कस्टम हायरिंग सेंटर, मसाला उद्योग, बांस प्रोसेसिंग उद्योग इत्यादि में AIF योजना का लाभ ले सकते हैं। AIF पोर्टल का तकनीकी प्रशिक्षण भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिया गया। कार्यशाला में हितग्राहियों को हर संभव सहायता मुहैया कराना और इससे लाभान्वित होने का आव्हान किया।
कार्यशाला में श्रीराम पटैल, आर.सी. पटैल, नरेन्द्र बजाज, हरिश्चचन्द्र पटैल, संयुक्त संचालक मण्डी बोर्ड एस. के. कुमरे, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र दमोह डॉ. मनोज अहिरवार, कृषि वैज्ञानिक डॉ. राजेश द्विवेदी, राज्य स्तरीय ए.आई.एफ. नोडल अधिकारी गोविन्दा शर्मा, जिला विकास प्रबंधक नावार्ड अभिषेक घोस, सहायक संचालक कृषि एस.एल. कुर्मी, सहायक संचालक कृषि जे.एल. प्रजापति, सहायक संचालक उद्यान यश कुमार सिंह, मण्डी सचिव जी.एस.मुड़ा, सहायक उप निरीक्षक मण्डी प्रदीप पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक मनीष नागेन्द्र तथा कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।
कार्यशाला में मंच संचालन आलोक सोनवलकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में कृषि उपज मंडी समिति दमोह के सचिव जी.एस. मुड़ा द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों, अधिकारियों, किसान एवं व्यापारी प्रतिनिधियों‚ सम्मानीय मीडिया जनो का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।