मुसलमानों को अच्छा दिखाना और पंडितों को...,' 17 साल बाद 'चक दे इंडिया' पर अन्नू कपूर का कटाक्ष

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और शानदार गायक अन्नू कपूर ने लोकप्रिय फिल्म 'चक दे इंडिया' की ओर इशारा करते हुए कहा कि शाहरुख खान का किरदार कबीर खान मूल रूप से कोच मीर रंजन नेगी पर आधारित था। उन्होंने दावा किया कि फिल्म निर्माताओं ने जानबूझकर किरदार को मुस्लिम में बदल दिया। अनुभवी अभिनेता ने कहा, 'चक दे इंडिया में मुख्य किरदार एक प्रसिद्ध कोच, नेगी साब पर आधारित है। लेकिन भारत में, वे मुस्लिम को एक अच्छे किरदार में दिखाना चाहते हैं और एक पंडित (हिंदू पुजारी) का मजाक उड़ाते हैं।'अन्नू कपूर ने अपनी बात में जोड़ा, 'यह कुछ पुरानी बात है, जहां वे इस पर एक लेबल लगाने के लिए गंगा-जमुनी तहजीब (हिंदू-मुस्लिम एकता) के विचार का उपयोग करते हैं।'