नीमच l राजस्‍व अधिकारी कृषि भूमि के बंटाकन कार्य प्राथमिकता से करें। य‍ह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई में रतनपुरा मनासा के नानालाल पिता गंगाराम के आवेदन पर तहसीलदार रामपुरा को दिए। नानालाल ने तहसीलदार द्वारा कृषि भूमि बंटाकन आदेश जारी करने के बाद भी बंटाकन नहीं करने की शिकायत कलेक्‍टर से की। इस पर तहसीलदार को बंटाकन करने के निर्देश दिए गए।

     जनसुनवाई में गिरदौड़ा के वरदीचंद धनगर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने और बच्‍चों की स्‍कूल फीस माफ करवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। कंजार्डा़ के मनोज राठौर ने ड्रोन सर्वे में उसके आवासीय पट्टा क्रमांक 893 पर अन्‍य व्‍यक्ति का नाम दर्ज हो जाने पर त्रुटी सुधार करवानेसरवानिया महाराज के वासुदेव दर्जी ने भूखण्‍ड का कब्‍जा और आम रास्‍ते का कब्‍जा दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। जिस पर कार्यवाही के निर्देश कलेक्‍टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

      कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 84 लोंगो की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर व जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

    जनसुनवाई में रामपुरा के ग्राम थनेड़ के मोहनभेरूलालनंदलालबंगला नम्‍बर 59 नीमच की संतोषभोलाराम कम्‍पाउन्‍ड नीमच के रविकांतरेवली देवली के हीरालालसोनियाना के राजमलरावणरूण्‍डी के संतोषसंजू एवं दीपकजवाहर नगर नीमच के शशिकांत पाराशरसनावदा के सम्‍पतलालनीमच सिटी के सज्‍जनलाललुमडी की निर्मलाबाईयादवमण्‍डी के नानुरामबिसलवास कलां के नाथुलालरायसिंहपुरा के श्‍यामसिहभादवामाता के गोपाल पोरवालदीपक नागदादडौली के कन्‍हैयालालजनकपुर की सोनाबाईबंगाली कॉलोनी ग्‍वालटोली के कमल प्रजापतिसरवानिया महाराज की सुमन कुंवर आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत करअपनी समस्‍याएं सुनाई।