डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली। उन्होंने करीब 30 मिनट तक भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने अमेरिका को बेहतर स्थिति में पहुंचाने के साथ-साथ वैश्विक मुद्दों पर भी बात की। इनमें अमेरिका की घरेलू नीतियों में सुधार, बाकी देशों पर टैक्स लगाने की नीति और अन्य मुद्दे शामिल रहे।ट्रंप के भाषण की छोटी अवधि की एक बड़ी वजह यह बताई गई कि उनके हजारों समर्थक वॉशिंगटन की भीषण सर्दी में भी अमेरिकी संसद के बाहर जुटे थे। ऐसे में ट्रंप ने अपने भाषण को सामान्य तौर पर छोटा रखा, ताकि माइनस 8 से माइनस 12 डिग्री तापमान में खड़े ऐसे लोग अपने घरों को वापस लौट सकें।