राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री पाण्डेय ने ली बाल अधिकारों व संरक्षण पर जिले में क्रियान्वयन की स्थिति के संबंध में बैठक

छिंदवाड़ा। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री अनुराग पाण्डेय के छिंदवाड़ा जिले में भ्रमण के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा ऑकडा विश्लेषक श्री शैलैन्द्र शुक्ला एवं श्री जय प्रकाश कुमरे के द्वारा किया गया।
आयोग के सदस्य श्री पाण्डेय द्वारा बाल अधिकारों व संरक्षण पर जिले में क्रियान्वयन की स्थिति के संबंध में आज एक बैठक ली गई। जिसमें न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री राहुल देव ठाकरे, सदस्य श्रीमती मीनाक्षी वाजपेयी, श्रीमती इति शर्मा, श्रीमती क्षिप्रा गुप्ता, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्रीमती किरणलता चौपड़े, श्री नवनीत व्यास, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.हेमन्त छेकर, बाल संरक्षण अधिकारी श्री चन्द्रशेखर नागेश व श्रीमती अंजना पवार, किशोर न्याय बोर्ड से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्री अतिशय जैन और जिला बाल संरक्षण इकाई के सभी कर्मचारी की विभागीय समीक्षा बैठक ली गई। बच्चों के अधिकारों के संरक्षण और उनकी समस्याओं का परीक्षण करने विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय व अशासकीय संस्थाओं बालगृह, शिशुगृह, आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल, छात्रावास के निरीक्षण के अलावा पीड़ित बच्चों से मुलाकात भी सम्मिलित है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि प्रथम दिवस में सदस्य द्वारा जिले की एक पारिवारिक पीडित बालिका से मुलाकात कर उसकी स्थिति का अवलोकन कर उससे उसकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उपस्थित प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.छेकर को उसकी समस्या के समाधान और सहायता के लिये निर्देशित किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालित बालगृह व शिशुगृह का निरीक्षण किया गया। बालगृह के सभी बालकों के साथ होलिका पर्व मनाने और रंगों के महत्व के साथ खेलों का जीवन पर प्रभाव को बताया गया। बाल गृह में उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया और वहाँ निवासरत बच्चों से चर्चा की गई। स्थानीय शासकीय पी.जी. कालेज में 08 मार्च को "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन किया गया है। जन अभियान परिषद के माध्यम से संचालित बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के छात्रों द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में सहभागिता दी व अपने विचार रखे तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।