भारत में लांच किया गया Arattai App एक मैसेजिंग एप है l यह WhatsApp की तरह ही है।  इन दिनों मे मेड इन इंडिया Arattai App सुर्खियों में है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान ने भी जब लोगों से इस ऐप का इस्तेमाल करने की अपील की थी, जिसके बाद से अचानक से इसके यूजर्स की संख्या कई गुना तक बढ़ गई है। 

Arattai ऐप के आगे WhatsApp भी फेल नजर आ रहा है। दरअसल, इसमें एक खास फीचर है कि आप एंड्रॉयड टीवी या फिर स्मार्ट टीवी पर अकाउंट पर लॉग-इन कर चैटिंग और कॉलिंग भी कर सकते हैं। टीवी की बड़ी स्क्रीन पर केवल मैसेज पढ़ने के अलावा आप मैसेज को भेज भी सकते हैं। इसकी मदद से  ग्रुप कॉल में सभी लोगों को एक साथ देखना भी संभव है। वैसे यह सुविधा WhatsApp पर फिलहाल उपलब्ध नहीं है। Arattai का मतलब आसान भाषा में बताएं तो तमिल भाषा में ‘अनौपचारिक बातचीत’ होता है।