सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील और सामाजिक कार्यकर्ता अश्वनी उपाध्याय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है l इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि अबकी बार 400 पर होने से आने वाली 25 पीढ़ियां सुरक्षित होगी l उपाध्याय ने कहा है कि भ्रष्टाचार ,अपराध, नशाखोरी, मानव तस्करी जैसे कई गंभीर अपराधों को रोकने के लिए वन नेशन वन पुलिस कोड होना चाहिए l हर स्टेट में पुलिस का काम करने का तरीका अलग होता है वह राज्य की सत्ता के अनुरूप चलती है किसी राज्य में धर्मांतरण, गौहत्या अपराध है वहां कार्रवाई होती है तो किसी राज्य में यह अपराध नहीं है l किसी राज्य की  पुलिस बुलडोजर चलाती है, किसी राज्य में नहीं चलाती l  इसी तरह शिक्षा में भी वन नेशन वन सिलेबस होना चाहिए ,देखा जाता है की समान अपराध पर भी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कार्रवाई होती है इसके लिए संविधान में परिवर्तन करना होगा और यह तभी संभव है जब 404 लोकसभा की सीटें भाजपा को मिले l इसके अलावा भी उपाध्याय ने बहुत सारी बातों पर अपने वीडियो में फोकस किया है जिसे सोशल मीडिया पर देखा जा सकता हैl