भोपाल l भाजपा में बची हुई 94 सीटों पर केंद्रीय चुनाव समिति में अंतिम मुहर लगने के बाद कल पांचवी सूची जारी हो सकती है । सूत्रों की माने तो भाजपा की पांचवी सूची भी चौकाने वाली होगी l दो दो, तीन तीन बार जीते विधायको के टिकट पर संशय बरकरार है इनमे से अधिकांश उन विधायको के टिकट कटने की बात कही जा रही है जिनकी सर्वे रिपोर्ट ठीक नहीं आई है l  वहीं कुछ और सांसद ,विधानसभा चुनाव में उतारे जा रहे हैं l  सिंधिया समर्थक मंत्री महेंद्र सिसोदिया, सुरेश धाकड़, बृजेंद्र यादव के टिकट फाइनल  हो चुके हैं। मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम को चुनाव लड़ाया जा सकता है। जबकि मंत्री ओपीएस भदौरिया और मंत्री रामखेलावन पटेल का टिकट संकट में है। मंत्री इंदर सिंह परमार और मंत्री ऊषा ठाकुर अपना अपना क्षेत्र बदलना चाह रहे थे लेकिन परमार शुजालपुर और उषा ठाकुर महू से ही चुनाव लड़ेंगी।

सूत्रों की माने तो अधिकांश विधायको के टिकट काटे जा रहे हैं l टिकट का पैमाना सिर्फ और सिर्फ जीत ही है l भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट पर भाजपा के टिकट पर एक कांग्रेस नेता के चुनाव लड़ने की अटकले हैं जबकि उज्जैन उत्तर से पूर्व मंत्री पारस जैन , ग्वालियर पूर्व से पूर्व मंत्री माया सिंह, भिंड से नरेंद्र कुशवाहा, त्यौंथर से सिद्धार्थ तिवारी, ग्वालियर दक्षिण से पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, इंदौर-5 से महेंद्र हार्डिया, टीकमगढ़ से राजेंद्र तिवारी, भोजपुर से सुरेंद्र पटवा, तथा पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य के टिकट फाइनल हैं। नर्मदापुरम विधानसभा से यदि कांग्रेस ने गिरजाशंकर शर्मा को टिकट दिया तो डॉक्टर सीताशरण शर्मा को टिकट नहीं मिलेगा l वहीं सिवनी मालवा और पिपरिया सीट पर अभी फैसला नहीं हो पाया है l दोनों ही विधायको के टिकट पर पेंच फसा हुआ है l भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को भी कांग्रेस के कद्दावर विधायकों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार जा सकता है वहीं कांग्रेस के कुछ दिग्गज नेताओं की भाजपा की टिकट पर भी चुनाव लड़ने की संभावना हैl