भोपाल l  मध्यप्रदेश विधानसभा के 68 साल पूरे होने पर बोलते हुए सदन के सबसे वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जब विधानसभा का गठन हुआ  , तब मैं चार पांच साल का था। पुरानी विधानसभा में इससे छोटा हॉल था लेकिन वहां पक्ष-विपक्ष में प्रेम भाव था। सभी अध्यक्षों ने अपनी भूमिका का निर्वाहन किया है। मिंटो हाल में जब विधानसभा चलती थी, तब सबको बोलने का मौका मिलता था। नए विधायकों को उस दौर में बोलने का मौका मिलता था। बजट सत्र के दौरान 40 बैठकें तक होती थीं। विधानसभा की ज्यादा से ज्यादा बैठकें होना चाहिए। हमको पुराने दिन वापस लाने होंगे। सदन के सदस्य चाहते हैं ज्यादा-ज्यादा विधानसभा चले।