भोपाल l अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में लगे मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड के स्टॉल पर महेन्द्र रहंगडाले ने बताया कि यह एक चमत्कारिक लकडी़ है जिसे वीजा लकड़ी कहते हैं l यदि इस लकड़ी को रात में एक गिलास पानी में डालकर सुबह उस पानी को पिया जाए तो शुगर की बीमारी नियंत्रित रहती है इतना ही नहीं इस स्टाल पर अडूसा का पत्ता भी मौजूद है जो घुटना दर्द में काम आता है, इसका काढ़ा बनाकर पीने से सर्दी भी ठीक हो जाती है l  यहां बेला प्रजाति की शिवलिंगी भी मौजूद है इसे बुखार में उपयोग में लिया जाता है l इस स्टॉल पर अनेकों  चमत्कारी चीज मौजूद है जो आम दिनों में बाजार में नहीं मिल पाती हैl