बड़वानी /शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी में गुरूवार को प्राणीषास्त्र विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् राष्ट्रीय युवा नीति के अन्तर्गत ‘‘उद्यानिकी एवं फूड प्रोसेसिंग में स्वरोजगार’’ विषय पर मार्गदर्षन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत डाॅ.दिनेष वर्मा, विभागाध्यक्ष प्राणिकी द्वारा किया गया एवं राष्ट्रीय युवा नीति का परिचय डाॅ.एम.एस.मोरे ने दिया। मुख्य वक्ता श्री संतोष आर्य, कृषि वैज्ञानिक ने बी.एससी. प्रथम वर्ष के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे और उनके परिवार एक छोटे बजट में सरकारी सहायता से अनेक प्रकार के उद्योग लगाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे जिले में कई कृषि उत्पादों विषेषकर मसालों का प्रचुर उत्पादन होता हैं इसलिए स्थानीय बाजारों में ये कम लागत में खरीदें जा सकते हैं। इन्ही उत्पादों की प्रोसेसिंग पैकेजिंग करके बेचने से युवा काफी अच्छा लाभ कमा सकते हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ.एन.एल.गुप्ता, प्राचार्य ने कहा कि छात्र जागरूक बनें शासकीय योजनाओं का पूरा लाभ लेकर अपने साथ दूसरों के लिए भी रोजगार का निर्माण करें। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.एम.एस.मोरे ने किया एवं डाॅ.सरिता सिंधारे ने आभार प्रदर्षन किया। इस दौरान शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम की व्यवस्था में प्राणिकी विभाग की सक्रिय भूमिका रहीं।