सतना /रैगांव विधानसभा क्षेत्र की नव निर्वाचित विधायक श्रीमती प्रतिमा बागरी मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री मण्डल में राज्यमंत्री की शपथ लेने के पश्चात प्रथम आगमन पर मैहर जिले के मां शारदा देवी मंदिर पहुंची। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने मां शारदा देवी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों के जीवन में खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, विजय तिवारी तथा सतना, मैहर और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। इसके पहले सड़क मार्ग से मैहर जिले की सीमा में पहुंचते ही जगह जगह राज्यमंत्री श्रीमती बागरी का भव्य स्वागत किया गया।