अमानक बीज के लॉट का जिले में भण्डारण, विक्रय तथा स्थानांतरण पर लगा प्रतिबंध
मुरैना l अमानक बीज के लॉट का जिले में भण्डारण, विक्रय तथा स्थानांतरण पर प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध बीज अनुज्ञापन पंजीयन अधिकारी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री पीसी पटेल ने लगाया है। उप संचालक श्री पटेल ने जारी प्रतिबंधित आदेश में कहा है कि निर्माता कंपनी कोर्टेवा एग्री साइंस सीड्स प्रा.लि. तेलंगाना का बीज मैसर्स मंगल बीज भंडार सबलगढ़ से विक्रय किया जा रहा था। इसकी गुणवत्ता का नमूना लिया गया, जो परीक्षण के दौरान अमानक पाया गया है। इस संबंध में इस बीज के लॉट क्रमांक केपी24एस0026 का जिले में भण्डारण, विक्रय तथा स्थानांतरण पर प्रतिबंध लगाया है। इसी प्रकार कोहिनूर हाइब्रिड सीड्स निजामाबाद का बीज मैसर्स शिवा बीज भंडार जीवाजीगंज मुरैना से विक्रय किया जा रहा था। जो परीक्षण के दौरान अमानक पाया गया है। इस बीज के लॉट क्रमांक के24109 और कार्तिक वायोसीड्स सावरकांटा गुजरात का बीज मैसर्स अग्रवाल सीड् स्टोर जीवाजीगंज मुरैना से विक्रय किया जा रहा था। इसकी गुणवत्ता का नमूना लिया गया, जो परीक्षण के दौरान अमानक पाया गया है। इस संबंध में इस बीज के लॉट क्रमांक केबीएसजी 173 का जिले में भण्डारण, विक्रय तथा स्थानांतरण पर प्रतिबंध लगाया है।