भोपाल में लगे अंतरराष्ट्रीय वन मेले में आपको बांस से बनी कई वस्तुएं नजर आएंगी। लेकिन वन मेले में बांस की हिरण और बांस की चिड़िया आकर्षण का केंद्र बनी हुई है l मेले में बम्बू यानि बांस से बने हुए घरेलू सामान और खिलौने भी हैं। लकड़ी के खिलौनों की खूबसूरती अलग ही देखते बन रही है। खिलौनों में आप कलाकृति भी साफ तौर पर देख सकते हैं। बांस की आरामदायक कुर्सियों पर बैठकर लोग आनंद का अनुभव कर रहे हैं, बांस की कुर्सियां भी ऐसी हैं इन्हें सुविधा के अनुसार सीधा और नीचा भी किया जा सकता है l