भिंड /भोपाल। हमारे देश में "गोलगप्पे" कई जगहों के मशहूर हैं, जैसे कि दिल्ली, गुड़गांव, जहानाबाद, भिंड, और लखनऊ। इन सभी जगहो के गोलगप्पे खाने का अपना ही आनंद है। और उसमें भी भिंड जिले के गोलगप्पे वो भी बड़े-बड़े तो मुंह का जायका ही बदल देता है। दूसरी ओर गोलगप्पे हाजमा भी दुरुस्त कर देता है।
ऐसे में ठंडी के मौसम में दोपहर में "गोलगप्पे वाला" दिख जाए। तो तासीर "भिंड जिले की हो"। तो भला प्रदेश सरकार के "मंत्री राकेश शुक्ला" कहा ठहरने वाले थे। सो तपाक से पहुंच गए ठेले पर लगे "गोलगप्पे वाले भैया" के यहा।
हुआ यूं कि मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला शुक्रवार को अपने भिंड जिले के प्रवास पर थे।लौटते में उन्हें गेरई में सड़क किनारे गोलगप्पे वाले भैया खड़े दिखाई दे गए तो फिर क्या था मंत्री जी ने अपना काफिला रुकवाया और खाने लगे गोलगप्पे। मंत्री जी के गोलगप्पे खाने का शौक सालों बाद लोगों के देखने में आया। तो उनके गोलगप्पे खाने की चर्चा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।