ध्यानाकर्षण सूचना में पूर्व मंत्री, विधायक भूपेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार को दिखाया आईना
भोपाल l ध्यानाकर्षण सूचना में पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार को घेरा। उन्होंने सागर जिले के मालथौन में एक अशासकीय शिक्षण संस्था के संचालन में अनियमितता का विषय उठाया। पूर्व मंत्री ने कहा कि आदर्श कॉन्वेंट स्कूल की जांच में अधिकारी ने कई गंभीर अनियमितता पाई थी। स्कूल में यहां शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन, छात्र-छात्राओं की मैपिंग नियमानुसार नहीं करने, शुल्क का वितरण पत्रक सही नहीं होने, खेल मैदान नहीं होने और फर्नीचर के अभाव में नीचे बैठाने की बात सामने आई। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर स्कूल बनाया गया है। इसको लेकर अधिकारियों ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने और अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था। उन्होंने कहा इससे क्षेत्र की जनता में आक्रोश है। स्कूली शिक्षामंत्री राव उदय प्रताप ने जवाब देते हुए कहा कि संस्था की मान्यता निरस्त की गई थी। संस्था ने इस पर कोर्ट से स्थगन ले लिया। इस पर मंत्री ने कहा कि यह मामला एक घंटे में ठीक कर दूंगा, लेकिन इसके माध्यम से प्रदेश के मामले उठाने का प्रयास है। मध्य प्रदेश में कई स्कूल नियम विरुद्ध चल रहे हैं। कुछ स्कूल में खेल के मैदान नहीं, कुछ में यौन शोषण हुआ, फर्जी शैक्षणिक संस्थाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार नीति लाए। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मंत्री जी इतना कह दीजिए कि सरकार अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार अच्छी नीति लाएगी तो जनता में अच्छा मैसेज जाएगा। इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि समय के साथ आपको बदलाव दिखेगा। मैं यह बात जिम्मेदारी से कह रहा हूं।