नर्मदापुरम l आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी चयन का दौर शुरू हो चुका है l जहां भाजपा अपने प्रत्याशियों की एक सूची जारी कर चुकी है और दूसरी सूची भी कभी भी जारी कर सकती है  वहीं कांग्रेस भी अपनी पहली सूची इसी सप्ताह में जारी कर सकती है l नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर ऊहापोह की स्थिति है l भाजपा की पहली प्राथमिकता ब्राह्मण प्रत्याशी है जबकि कांग्रेस में असमंजस का माहौल है l कांग्रेस किसी गैर ब्राह्मण प्रत्याशी पर भी दांव लगा सकती है क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में गैर ब्राह्मण कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को नाको चने चबवा दिए थे l सीमित संसाधनों और कम खर्चे में चुनाव जीतने वाले डॉक्टर शर्मा ने पिछले चुनाव में हाथ खोलकर पैसा खर्च किया था वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सरताज सिंह अपनी आदत के अनुरूप कंजूसी के चलते ही चुनाव में पराजित हुए थेl भाजपा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान विधायक डॉ शर्मा के विरोध में नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र के लगभग सारे कद्दावर नेता आ चुके हैं l भाजपा प्रदेश कार्यालय तक वह शर्मा परिवार की दावेदारी की खिलाफत कर चुके हैंl सूत्रों की माने तो वे स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि इस बार प्रत्याशी शर्मा परिवार के बाहर का होना चाहिए अब परिवारवाद नहीं चलेगा l इसी बीच पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा कांग्रेस में जा चुके हैं l शर्मा के कांग्रेस में जाने के बाद अब विधायक विरोधी खेमा दुगनी ताकत से डा. शर्मा का विरोध करते नजर आ रहा हैl पूर्व विधायक के कांग्रेस में जाने का दांव उल्टा पड़ते नजर आ रहा हैl भाजपा के सामने मुश्किल यही है कि यदि वह शर्मा परिवार से टिकट देती है तो सारे कद्दावर नेता उनका विरोध कर सकते हैं l वहीं यदि विरोधी खेमे से किसी नेता को टिकट मिलती है तो उन्हें विधायक खेमें के विरोध का सामना करना पड़ेगा l ऐसे में भाजपा के सामने चुनौती यही है कि ऐसे प्रत्याशी को टिकट दी जाए कि दोनों ही खेमें जिसका विरोध ना कर सकेl सूत्रों की माने तो सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिवकुमार चौबे का पलड़ा भारी पड़ते नजर आ रहा हैl कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि चौबे को टिकट मिलती है तो भाजपा नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र से रिकार्ड मतों से चुनाव में जीत दर्ज करेंगी l अपने नाम के अनुरूप काम के कारण ही चौबे को लोग राजनैतिक ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत कारणों से भी अपने परिवार का हिस्सा मानते हैंl  विभिन्न पार्टियों, पार्टीगत एवं प्रथक प्रथक सिद्धांत वाली राजनीति में और गैर भाजपाई राजनैतिक सर्कल में भी उनकी यह गुडविल सर्व स्वीकार्य है l दूसरी तरफ कांग्रेस में भी दावेदारों की कमी नहीं है पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मीना वर्मा समेत अन्य कई दिग्गजों के नाम भी सामने आ रहे हैंl कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर चिंतन मनन का दौर जारी हैl उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस, भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा के बाद ही अपना प्रत्याशी घोषित करेगीl सूत्रों की माने तो कांग्रेस पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी या प्रदेश के किसी बड़े नेता को नर्मदापुरम विधानसभा से अपना उम्मीदवार बना सकती है फिलहाल टिकट को लेकर कयासों का दौर जारी हैl