दिवंगत भाजपा विधायक की पत्नी ने सांसद की पत्नी को हराया

बिहार l नगर निकाय चुनाव में इस बार सबसे ज्यादा चर्चित सीट सहरसा नगर निगम के मेयर पद की सीट थी। यहां भाजपा के दिवंगत विधायक संजीव झा की पत्नी और जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव की पत्नी के बीच कांटे की टक्कर थी। काउंटिंग के बाद तस्वीर साफ हो गई। दिवंगत विधायक संजीव झा की पत्नी बैनप्रिया ने सिर मेयर का सज गया। इस पद पर मो. नजीर दूसरे नंबर पर रहे। वहीं जदयू सांसद की पत्नी रेणु सिन्हा तीसरे स्थान पर रहीं।